
इंडोनेशिया में एक बड़ा हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां इस्लामिक स्कूल की इमारत ढ़हने से एक छात्र की दबकर मौत हो गई जबकि 65 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस समेत बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस राहत बचाव के दौरान राहतकर्मियों ने कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, यह घटना इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के सिदोआरजो शहर में सोमवार को घटी. वहां इस्लामिक स्कूल की बिल्डिंग के भरभराकर गिरने से भारी संख्या में छात्र और मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से एक छात्र की जान चली गई तो 80 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें देरी न करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हैरानी की बात तो यह है कि, मलबे के नीचे फंसे कुछ लोगों को बाहर निकालने में देरी होने पर ऑक्सीजन और पानी पहुंचाकर उन्हें जिंदा रखने की कोशिश की गई, लेकिन गनीमत रही की रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी राहत बचाव की टीम ने समय रहते ही सभी को बाहर निकाल लिया गया जिसके चलते कई लोग की जान बच गई.

बताया गया कि जिस समय अल खोज़िनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक से ढह गई वहां उस समय नमाज़ पढ़ी जा रही थी. हादसे के समय छात्र नमाज़ अता कर रहे थे. हादसे की जानकारी लगते ही स्कूल कैंपस और अस्पतालों के बाहर परिजनों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थिति इतनी भयानक थी कि कई मां-बाप अपने बच्चों का नाम कमांड पोस्ट पर लगी लिस्ट में देखकर फूट-फूटकर रो पड़े, जिन्हें चुप कराना काफी मुश्किल सा हो गया था. हालांकि, मलबे में फंसे लोगों को टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.




