वाराणसीः बरसात के इस मौसम में नगर के कई क्षेत्रों में इन दिनों लगे कई बिजली के खुले बाक्स जानलेवा साबित हो सकते हैं. हालांकि कुछ दिनों पूर्व एक अभियान चलाकर इन खुले बाक्सों को पालीथीन से ढकें गए थे लेकिन कई अब भी खुले हैं जो किसी गंभीर हादसे को दावत दे सकते हैं. इसी क्रम में सामनेघाट-लंका मार्ग पर झुके हुए और खुले बिजली के पैनल बॉक्स लोगों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं. दुकानों के सामने लगे कई बॉक्स एक ओर झुके हैं और उनके तार बाहर निकले हुए हैं, जिससे आने-जाने वालों को हर समय हादसे का डर रहता है.
आरोप है कि स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक इन बॉक्सों को ठीक या बंद नहीं किया गया.यही हाल शहर के अन्य हिस्सों का भी है. मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक कई जगह पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं. दूसरी ओर प्रह्लादघाट, आदमपुर, पांडेयपुर जैसे इलाकों में भी यह स्थिति देखी जा सकती है.
सामनेघाट-लंका मार्ग पर तो हाईटेंशन केबल तक सड़क किनारे फैली हुई है.फॉल्ट की मरम्मत के बाद भी इन केबल को ट्रेंच में डालने की जगह यूं ही छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है.