I.N.D.I.A Alliance VP Candidate: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद से इस पद की खाली पड़ी सीट को भरने के लिए चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने का एक बड़ा फैसला लिया है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी कमर कस ली है. जहां संभावित नामों पर चर्चा करने और इस पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलोंविपक्षी दलों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है. ताकि I.N.D.I.A गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार पर सहमति बनाई जा सके.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. जिसके लिए उन्होंने एक बड़ा बयान देकर कहा कि विपक्षी गठबंधन में यह प्रबल भावना है कि विपक्षी दलों को परिणाम की परवाह किए बिना एक मजबूत राजनीतिक संदेश भेजने के लिए मुकाबले से पीछे नहीं हटना चाहिए. इसी के आगे उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनने पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के बीच बातचीत चल रही है. बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, विपक्ष के सभी दल इस बात पर आम सहमति व्यक्त की है कि ‘इंडिया’ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा. हालांकि, विपक्षी खेमे के एक पक्ष का मानना है कि भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही ‘इंडिया’ को अपना उम्मीदवार तय करना चाहिए.
गौरतलब है कि हाल ही में ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच एकता बढ़ी है, जिन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित चुनाव धांधली के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है. एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर एक रात्रिभोज बैठक आयोजित की थी. जहां बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ भाजपा-निर्वाचन आयोग के 'वोट चोरी मॉडल' के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.
लोकसभा चुनाव के समापन के बाद से जून 2024 में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गुट के शीर्ष नेताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान 25 दलों के कई नेता मौजूद थे. इनमें प्रमुख रूप से खरगे, सोनिया गांधी, राकांपा-(एसपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, द्रमुक के तिरुचि शिवा और टीआर बालू, माकपा के एमए बेबी, भाकपा केडी राजा, भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य और एमएनएम प्रमुख कमल हासन शामिल थे.