चंदौली के रामगढ़ मठ में 24 अगस्त तक बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे रहे हैं. इसमें कई वीआईपी और वीवीआईपी भी शामिल हैं.
मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 22 अगस्त की सुबह सूर्योदय के साथ कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक हो चूकी है .इसके बाद महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाए गए हैं. सुबह 8 से 11 बजे तक मानस पाठ मटुक सिंह, मुन्ना सिंह, मोती तिवारी और सतीश तिवारी किये.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थी, जिसमें बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के बच्चे व कलाकार संजय तिवारी, दीपक यादव, संस्कार बाबू, भैया लाल पाठक, प्रवीण सिंह, अनुराग पांडेय, राकेश तिवारी और सुमन अग्रहरी ने भाग लिया था . इसके बाद शाम 4 बजे से संगोष्ठी हुई. जिसमें डॉ. मधु सिंह (उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी), डॉ. अनिल यादव, डॉ. रामसुधार सिंह और सूर्यनाथ सिंह शामिल होंगे.रात 8 बजे से भोर 3 बजे तक भोजपुरी सांस्कृतिक गायन हुआ था . जिसमें अनन्या मिश्रा, अलका सिंह, मनोहर सिंह, बीरेन्द्र भारती, मोनू अलबेला और अन्य कलाकार प्रस्तुति दिए थे .
23 अगस्त को सुबह 8 से 11 बजे तक रामायण गान मंगला पाठक, दीपक यादव, मोहन तिवारी, अविनाश सिंह और साथियों द्वारा किया गया .इसके बाद 11 से 2 बजे तक हरिशंकर तिवारी, विद्या दुबे, छोटू पांडेय और लोकनाथ महाविद्यालय के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये . दोपहर 2 से 4 बजे तक कथक नृत्य में रौनक श्रीवास्तव, मानसी शर्मा और ऋचा पांडेय ने हिस्सा लिया . शाम 4 से 6 बजे तक संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रो. विनय शंकर शुक्ल (छत्तीसगढ़), प्रो. विकास सिंह (बीएचयू), देवव्रत चौबे (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) और डॉ. सूबेदार सिंह विचार साझा करेंगे. रात 8 बजे से भोर 3 बजे तक क़व्वाली मुकाबला होगा, जिसमें राकेश यादव, पिंकी मिश्रा, दिलखुश भारती और तनबीर इंडियन अपनी कला दिखाएंगे.
कार्यक्रम प्रस्तुती
24 अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे तक रामायण गान मुन्ना पांडेय, महानंद त्रिपाठी और मधुसूदन मिश्रा करेंगे. इसके बाद 11 से 4 बजे तक खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज और अन्य विद्यालयों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.शाम 4 से 6 बजे तक संगोष्ठी होगी, जिसमें डॉ. गया सिंह, सीएन ओझा, आनंद सिंह और मंगेश पांडेय मुख्य वक्ता रहेंगे. रात 10 बजे से भोर 4 बजे तक बिरहा का आयोजन होगा, जिसमें जसवंत यादव और आंशिक कुशवाहा आमने-सामने होंगे.
पूरे महोत्सव के दौरान प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह, धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, अभय यादव पीके, प्रदीप सिंह, प्रेमनाथ पाठक, कुलदीप वर्मा और दिनेश सोनकर सहित कई लोग सक्रिय रहेंगे.