वाराणसी : शहर में सक्रिय संगठित अपराधों पर शिकंजा कसते हुए एसओजी-2 ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने चेचगंज स्थित एक हुक्का बार पर छापा मारकर हुक्का, उससे जुड़े उपकरण, क्यूआर कोड और नकदी बरामद की. कार्रवाई के बाद शहर के स्पा सेंटर, हुक्का बार और अवैध लॉटरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि एसओजी ने हाल ही में लगातार कई स्थानों पर छापेमारी कर इस तरह की कर्रवाई की है. दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि इस धंधे से जुड़े कई सफेदपोश एसओजी से सांठगांठ की कोशिश में भी जुटे हैं.
यह प्रतिबंधित चीजें हुईं बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी-2 की सूचना पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में टीम ने हुक्का बार में दबिश दी. छापेमारी के दौरान पुलिस को बार से 6 हुक्के, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (कुल 31 सिगरेटनुमा डिब्बों में), बंधन बैंक और फोनपे के क्यूआर कोड तथा 641 रुपये नकद बरामद हुए. मौके से 8 पुरुष और 1 महिला को पकड़ा गया.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है और संचालन से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबारों पर एसओजी की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.