Rajnath Singh: आज सोमवार को जोधपुर यानी राजस्थान में आदर्श रक्षा और खेल अकादमी का उद्घाटन किया गया. इस समारोह में शामिल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत अपने दुश्मन आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने बताया कि, भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के हिसाब से जवाब दिया है, ना कि उनके धर्म को देखकर. भारत अब पहले की तरह जरा भी चुप नहीं बैठता, अब हम आतंकवाद का डटकर मुकाबला करते हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने घुमने आए पर्यटकों पर हमला किया, इतना ही नहीं उन्होंने पहले लोगों का धर्म पूछा और फिर उन पर गोलियां चला दीं. इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान तक चली गई. राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने इस हमले का तुरंत और सख्त जवाब दिया, हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उनके धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके अपराध और गलत कामों के आधार पर सज़ा दी है.
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' यानी पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की सोच पर चलता है. हमारे देश में कभी धर्म, जाति या पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता. लेकिन आतंकवादियों ने हमारे इसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि, भारत ने इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और निर्दोष लोगों की मौत का बदला लिया.
उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ में कहा कि, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी हरकत का कड़ा जवाब दिया, इसके अलावा उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर सटीक प्रहार कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान ने जब मिसाइल दागीं तो भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके मंसूबे नाकाम कर दिए.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर उसे सबक सिखाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में आए सकारात्मक बदलाव की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, आज हम जो बदलाव देख रहे हैं, वही भारत की असली ताकत और भविष्य है.'