
Droupadi Murmu: भारत के कुछ दिग्गज नेताओं के साथ अक्सर कुछ घटनाएं घटित हुई है, जो उनकी सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. हूबहू आज कुछ ऐसा ही हुआ. हम बात कर रहे हैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की, जो मंगलवार से केरल दौरे पर हैं. इसी दौरान एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त टल गया जब उनके हेलीकॉप्टर को सबरीमला जाना था. यहां भगवान अयप्पा मंदिर में राष्ट्रपति दर्शन और पूजा-अर्चना करना था. इसके लिए पथानामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड पर राष्ट्रपति मुर्मू के हेलीकॉप्टर को लैंड करना था.

लैंडिग के समय अचानक से हेलीकॉप्टर का पहिया हेलीपैड पर एक गड्ढे में धंस गया जिसे देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. गनीमत रही कि राष्ट्रपति बाल-बाल बच गईं और कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बता दें, राष्ट्रपति मुर्मू भारतीय एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में सवार थीं. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के लोगों ने हेलीकॉप्टर को कड़ी मशक्कत के बाद से धक्के मारकर उस स्थान से सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना से राष्ट्रपति की सुरक्षा पर बड़े सवाल भी खड़े होने लगे हैं.

दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक केरल दौरे पर हैं. वह बीते मंगलवार को ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरी थीं, जहां प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेंत अन्य दिग्गजों ने उनकी आगवानी की. इसी क्रम में आज बुधवार 22 अक्टूबर को पथानामथिट्टा जिले के प्रमदम में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के दौरान यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के वजन से हेलीपैड का नया कंक्रीट धंस गया, जिससे हेलीकॉप्टर के पहिए कीचड़ भरे गड्ढे में बुरी तरह से फंस गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिसकर्मियों और वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर को धक्का देकर सुरक्षित बाहर निकाला. दूसरी ओर इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की पोल खोल कर रख दी.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमादोम स्टेडिम में जिस जगह हेलीपैड बनाया गया था, वह हेलीकॉप्टर का भार सह नहीं पाया. जैसे ही हेलीकॉप्टर ने टचडाउन किया, वहां गड्ढे बन गए. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि हेलीपैड का निर्माण जल्दबाजी में किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम की वजह से निलक्कल की जगह प्रमादोम स्टेडियम में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करना सही समझा गया था. इसके लिए बीते मंगलवार रात को ही इसका निर्माण भी करा लिया गया था. लेकिन, कॉन्क्रीट नहीं सूख पाने की वजह से इस तरह की घटना हुई.




