Sunday, 23 November 2025

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट
Sep 04, 2025, 04:53 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी: सारनाथ के टड़िया चाकबीही इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर यहां से एक युवक, एक युवती और संचालक व संचालिका को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.


एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा है. इसके बाद मुखबीर को वहां भेजकर इसकी तस्दीक कराई गई और सूचना सही मिलने के बाद दबिश दी गई. घटनास्थल से चार लोगों को पकड़ा गया है जिसमें एक महिला और एक पुरुष संचालक भी शामिल हैं.


ALSO READ: चोलापुर में दिखा 10 फीट का अजगर, नीलगाय के बच्चे को निगलने का कर रहा था प्रयास


पुलिस के मुताबिक, मौके से चार मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. आरोपियों के फोन और चैटिंग से इस बात का पता चला है कि यह धंधा काफी दिनों से इनके द्वारा कराया जा रहा था. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.