वाराणसीः रामनगर क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी आई है . अब यहां के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलने वाली है . सरकार ने 94 करोड़ रुपये की लागत से 93 किलोमीटर लंबी नई पानी की पाइपलाइन बिछाने की योजना को मंजूरी दे दी है . इस योजना में रामनगर के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है .
पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत न केवल नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी, बल्कि पानी की आपूर्ति व्यवस्था को भी आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा . इससे क्षेत्र के हजारों परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा . अभी तक रामनगर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति या तो सीमित है या फिर साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पाता . लोगों को टैंकरों और हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता है. रहना पड़ता है . लेकिन अब यह समस्या स्थायी रूप से खत्म होने की उम्मीद है .
फिल्टर होने के बाद ही घर-घर पहुंचेगा पानी
नई जलापूर्ति योजना से हर घर नल से पानी पहुंचेगा . पाइपलाइन की लंबाई 93 किलोमीटर होगी और इसे चरणबद्ध तरीके से बिछाया जाएगा . अधिकारियों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में काम की शुरुआत कर दी जाएगी . योजना के पूरा होने के बाद पानी की नियमित सप्लाई सुनिश्चित होगी और फिल्टरिंग सिस्टम से गुजरने के बाद ही पानी घर-घर पहुंचेगा .
गदगद हुए स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों में इस घोषणा के बाद खुशी का माहौल है . उनका कहना है कि लंबे समय से वे साफ पानी की समस्या से जूझ रहे थे . अब जब सरकार ने इतनी बड़ी योजना को मंजूरी दी है, तो लोगों को राहत जरूर मिलेगी . यह परियोजना न सिर्फ जल संकट को दूर करेगी, बल्कि रामनगर क्षेत्र के विकास में भी एक अहम कदम साबित होगी.