वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस के वरूणा जोन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए सात चौकी प्रभारियों समेत 10 उपनिरीक्षकों (एसआई) का स्थानांतरण कर दिया गया है. डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने पुलिस स्थापना बोर्ड की संस्तुति और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर यह आदेश जारी किया है. स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को तत्काल अपने नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस विभाग में इस बदलाव को क्षेत्रीय कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. आदेश के अनुसार, जिन उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें कई वर्तमान में चौकी प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, जिन्हें अब नए क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
तबादलों का विस्तृत विवरण
राहुल सिंह, जो अब तक मंडुवाडीह थाना में तैनात थे, इन्हे अब चौकी प्रभारी लहरतारा बनाया गया है
अमरजीत सिंह, जो लहरतारा चौकी प्रभारी थे, अब सारनाथ थाना भेजा गया है.
विशाल सिंह, अब तक चौकी प्रभारी तरना, को चौकी प्रभारी अखरी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
विकास कुमार, जो अखरी चौकी प्रभारी थे, को चौकी प्रभारी तरना की जिम्मेदारी दी गई है
विपिन कुमार पांडेय, जो वरूणा जोन में तैनात थे, को चौकी प्रभारी गोसाईपुर बनाया गया है
चंद्रभूषण, अब तक चौकी प्रभारी गोसाईपुर, को थाना शिवपुर स्थानांतरित किया गया है
इसके अलावा लालपुर-पांडेयपुर थाने और अन्य चौकियों पर भी बदलाव किए गए हैं...
देवेंद्र कुमार दुबे,को लालपुर-पांडेयपुर थाना से चौकी प्रभारी मड़ौली बनाए गए हैं.
राहुल कुमार सिंह, जो मड़ौली चौकी प्रभारी थे, को चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह का दायित्व सौंपा गया है.
मीनू सिंह, जो कस्बा मंडुवाडीह चौकी प्रभारी थे, को चौकी प्रभारी आशापुर भेजा गया है.
अनिल कुमार सिंह, अब तक आशापुर चौकी प्रभारी, को थाना चोलापुर स्थानांतरित किया गया है.
उद्देश्य और असर
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह फेरबदल कार्यक्षेत्र में बेहतर तालमेल, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी उपनिरीक्षकों को अपने-अपने नए कार्यक्षेत्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कई चौकियों और थानों में लंबे समय से एक ही पद पर तैनात उपनिरीक्षकों का तबादला अपेक्षित था. इस बदलाव से न केवल कार्यप्रणाली में ताजगी आएगी बल्कि अपराधियों पर भी नकेल कसने में मदद मिलेगी.
लोगों की प्रतिक्रिया
लोगों का मानना है कि नई तैनाती से पुलिस-जनसंपर्क में सुधार होगा और सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती आएगी. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों के लिए यह बदलाव चुनौतीपूर्ण भी होगा क्योंकि उन्हें पूरी तरह नए क्षेत्र की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा.