
वाराणसी : शहर के एक व्यस्त इलाके महमूरगंज तिराहे के पास मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सड़क धंसने से अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह गड्ढा अपने आप बन गया, जिसकी शिकायत तुरंत डीएम कार्यालय और कमिश्नर कार्यालय में फोन के माध्यम से की गई. शिकायत के लगभग ढाई घंटे बाद, शाम 4:30 बजे जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण शुरू किया. जलकल अधिकारी राम आसरे ने बताया कि सीवर लाइन लगभग 20 फीट नीचे है, और इसके ऊपर सड़क निर्माण के दौरान केवल सफेद बालू से भराव किया गया था. सीवर लीकेज के कारण बालू बह गया, जिससे सड़क के नीचे खोखलापन पैदा हुआ और यह गड्ढा बन गया. इससे यातायात प्रभावित हो गया.

अधिकारी ने स्वीकार किया कि सड़क निर्माण के समय संबंधित विभाग द्वारा उचित ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने जलकल और संबंधित विभागों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. जलकल विभाग ने गड्ढे की मरम्मत शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित नहीं की जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.





