
Bollywood : राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत किया. इस समारोह में सुपरस्टार शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, 33 साल के करियर में शाहरुख को मिलने वाला ये पहला बेस्ट एक्टर (जवान फिल्म) का नेशनल अवॉर्ड है, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे है.

ये अवॉर्ड (12वीं फेल) में शानदार किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी को भी दिया गया है. जबकि, रानी मुखर्जी को भी बेस्ट एक्ट्रेस ('मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे') का अवॉर्ड मिला है. वहीं साउथ स्टार मोहनलाल को सर्वोच्च दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सिनेमा की दुनिया में योगदान देने के लिए भारत सरकार की तरफ से इन सितारों को सम्मानित किया गया है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बॉलीवुड के सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया. बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिला है.

कई फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहरुख और रानी मुखर्जी के बीच अच्छी दोस्ती भी है. दोनों ने एक ही दिन अपना राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां दोनों एक-दूजे को सपोर्ट करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो इतनी एट्रेक्टिव है कि लोगों की नजरें तक नहीं हटा पा रही हैं.

वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि, जैसे ही शाहरुख, रानी और विक्रांत मैसी स्टेज से अवॉर्ड लेकर लौटते हैं और मेडल गले में पहनते हैं. इस दौरान रानी और विक्रांत इसे आराम से पहन लेते हैं, लेकिन शाहरुख खान को हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण पहनने में थोड़ी सी दिक्कत होती है, जिसे देख रानी फौरन उनकी हेल्प करने उनके पास पहुंच जाती हैं और शाहरुख का मेडल उनके हाथ से लेकर बड़े ही प्यार से उनके गले में पहनाया, जिसके बाद से उनका कॉलर ठीक किया, जिसे देख एक्टर शाहरुख के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. ये पल फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल-टीना की याद दिला देता है, जिसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हद से ज्यादा पसंद किया है.

यह छोटा सा जेस्चर फैंस को ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल-टीना की याद दिला गया. एक यूज़र ने लिखा, 'राहुल-टीना मोमेंट है ये तो.' दूसरे ने कहा, 'रानी कितनी प्यारी हैं यार, शाहरुख का मेडल भी पहनाया और फोन से चेक भी करवाया. ऐसी दोस्ती सिर्फ फिल्मों में नहीं, असल में भी होती है.' दोनों की गहरी दोस्ती फैंस के दिल में उतर गई है. आपको बता दें, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने एक साथ 6 फिल्मों में अपना किरदार निभाया है, खास बात तो ये है कि इन सभी फिल्मों में दर्शकों ने इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया है.




