Sewage-floods-the-streets-of-the-city-problems-increase
वाराणसीः बाढ़ की जद में आए शहर के कई इलाकों में अब कई प्रकार की दुश्वारियां सामने आने लगी है. इस कड़ी में अब शहर की घनी आबादी वाले कई मोहल्लों और कॉलोनियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दूसरी ओर लगातार मिल रही शिकायतों का निदान करने की बजाय जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं. ओवरफ्लो की सबसे अधिक परेशानी इस समय फिलहाल जलकल विभाग मुख्यालय के पास कमच्छा क्षेत्र में है. कहां जाता है कि यहां बारिश के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं और लोग सीवर फ्लो के चलते घंटों घरों में कैद रहने को मजबूर हो जाते हैं.
कई दिनों से बनी हुई है यही स्थिति
कमच्छा-भेलूपुर मार्ग से जुड़े अशफाक नगर कॉलोनी में भी सीवर ओवरफ्लो बड़ी समस्या बन चुका है. कॉलोनी की मुख्य सड़क पर लगातार सीवेज बह रहा है, जिससे सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. कमच्छा सट्टी में भी कई दिनों से यही स्थिति बनी हुई है.
सफाई के बाद फिर होती है समस्या
अशफाक नगर निवासी इकबाल के अनुसार, जलकल विभाग में शिकायत करने पर कर्मचारी दो-तीन दिन बाद आते हैं, सफाई होती है, लेकिन कुछ ही दिनों में समस्या फिर लौट आती है. वहीं, रिजवान अहमद का कहना है कि पुरानी सीवर लाइन जर्जर होने से परेशानी गंभीर हो गई है और यहां नई सीवर लाइन बिछाने की जरूरत है.
सीवेज के बीच से गुजरने को मजबूर
इसके अलावा कश्मीरी गंज और खोजवां में भी हालात खराब हैं, जहां लोग दस दिनों से अधिक समय से सीवेज के बीच से गुजरने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासी विनीत जायसवाल, सुरेश कुमार और रीता देवी ने बताया कि जलकल विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. उधर, अस्सी-नगवा मार्ग पर भी एक हफ्ते से सड़क पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, खासकर रविदास पार्क से अस्सी की ओर बढ़ते हुए स्थिति बेहद गंभीर है. लोगों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले में संवेदनशील होकर समस्या का समाधान करने की पुरजोर अपील की है.