वाराणसी: बाढ़ प्रभावित इलाकों में मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. इसकी रोकथाम के लिए रविवार को लगाए गए मेडिकल कैंप में 167 लोग वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए. सभी की डेंगू और मलेरिया की जांच की गई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई. इन मरीजों को दवाईयां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए.
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फैली बीमारियों की सूचना पर पिछले चार दिनों में कई स्थानों पर फीवर ट्रैकिंग और मेडिकल कैंप लगाए गए. इस दौरान कुल 2234 मरीज मिले, जिनमें वायरल बुखार, डायरिया, त्वचा रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. इन सभी मरीजों को हिदायत , सुझाव के साथ दवाईयां दी गईं. दूसरी ओर आशा कार्यकत्रियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की पहचान कर रही हैं. अब तक 48,808 क्लोरिन गोलियां बांटी जा चुकी हैं. वर्तमान में चार बाढ़ चौकियों पर आठ टीमें दो शिफ्ट में काम कर रही हैं. इन टीमों ने 157 दस्त और 262 त्वचा रोग के मामलों सहित कुल 2234 मरीजों का इलाज किया. इसके अलावा ब्रीडिंग चेकर्स ने प्रभावित क्षेत्रों में 956 घरों की जांच की गई, जिसमें 1123 मच्छर प्रजनन स्थलों को नष्ट कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया.