
वाराणसी - पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर रविवार को कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले दंगाइयों/असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा. सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच की गई. निर्देश दिए गए कि आवश्यकतानुसार उपकरणों को पूरी तरह से क्रियाशील रखें. कानून व्युवस्था का उल्लंघन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ड्रोन उड़ने की फर्जी खबर फैलाने वालों पर कसे शिकंजा
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ने की फर्जी खबर फैलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई कर शिकंजा कसें. जनता की शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के लिए स्थापित आईजीआरएस पोर्टल की कार्यप्रणाली, प्राप्त शिकायतों की संख्या और निस्तारण दर की गहन समीक्षा की गई.
मिशन शक्ति अभियान को और करें तेज
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को और तेज करें. शोहदों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें ताकि समाज में सकारात्मक मेसेज जाए. एंटी रोमिया स्क्वॉड रोजाना स्कूल, कॉलेज, बाजार, पुलिया आदि पर चेकिंग करे और महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करे. बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे.
60 दिनों से ज्यादा लंबित न रहे विवेचना
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोई भी विवेचना 60 दिनों से ज्यादा लंबित न रहे; वैज्ञानिक जांच, फॉरेंसिक तकनीक एवं डिजिटल साक्ष्यों के साथ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किए जाएं. अभियान चलाकर वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्द हटवाए जाएं; सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने वाले चालकों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए.
गो तस्करों, भू-माफियाओं के खिलाफ करें कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गो तस्करों और भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. सीमावर्ती और संवेदनशील मार्गों पर इंटरसेप्शन पॉइंट्स, गश्त व्यवस्था, ड्रोन/सीसीटीवी निगरानी को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए. आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त गिरोहों की वित्तीय जांच और कठोर कानूनी कार्रवाई पर विशेष बल दिया गया.




