
वाराणसीः चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर वहां के दुकानदारों व पीड़ितों से बातचीत लिए जाने के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर सोमवार को पुलिस-प्रशासन ने पुनः पानी फेर दिया. भारी फोर्स के साथ उनके अर्दली बाजार स्थिति टैगौर टाउन कालोनी पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर उन्हें पुनः दालमंडी जाने से रोक दिया. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षुब्ध सपा सांसद संग एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, संग दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. सांसद समेत सभी नेताओं ने मांग रख दी है कि उन्हें या तो दालमंडी जाने दिया या उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

संसद में उठाएंगे मुद्दा
फिलहाल तनाव के माहौल में पुलिस प्रशासन के अधिकारी सांसद संग अन्य नेताओं से बातचीत की. लगभग तीन घंटें बाद हुई बातचीत के बाद तय हुआ कि मंगलवार को सांसद दालमंडी के पीड़ितों से विभिन्न विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आईएमए बिल्डिंग में बात करेंगे. धरना समाप्त करने से पूर्व सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें दालमंडी इसलिए नहीं जाने दे रही कि वे वहां सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचर, दमन, उत्पीड़न संग काशी की संस्कृति को खत्म करने का साजिश का भंडाफोड़ न कर सके. सांसद ने कहा कि वे एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे.

सपा कार्यकर्ताओं संग पुलिस की नोकझोंक संग हुई धक्का मुक्की
इसके पूर्व सांसद को रोके जाने पर कालोनी में जमा सपा नेता व कार्यकर्ता बिफर पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पहले से तय था कि सांसद सोमवार को दालमंडी जाएंगे तो फिर उन्हें क्यों अपने लोगों से मिलने के लिए रोका जा रहा है. इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों संग नोकझोंक भी हुई तथा कालोनी से बाहर जाने को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई जिससे एकबारगी माहौल गर्मा गया. बाद में वरिष्ठ सपा नेताओं के समझाने पर कार्यकर्ता शांत हुए.

ALSO READ : बीएचयू में आरएसएस भवन संचालन पर कोर्ट में हुई सुनवाई, 18 को जवाब देने का अवसर
पुलिस करे अपना काम हम करेंगे अपना कामः सांसद
उधर पुलिस द्वारा रोके जाने पर पहले साथियों संग धरने पर बैठे सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे दालमंडी जाएंगे. अगर पुलिस-प्रशासन को जो कुछ करने को कहा है तो वे अपना काम करें और हम अपना काम करेंगे. पुलिस-प्रशासन उन्हें या तो दालमंडी जाने दे या तानाशाही दिखाते हुए गिरफ्तार कर ले. बता दें कि सांसद 10 नवंबर को दाल मंडी पीड़ितों से मिलने के लिए जाने वाले थे लेकिन कैंट, पांडेयपुर - लालपुर थाने की फोर्स संग जिला प्रशासन और पीएसी के जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें रोक दिया.

MLC आशुतोष सिन्हा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला
सांसद संग दालमंडी जाने से रोके जाने पर सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उनका कहना रहा कि योगी सरकार पुलिस के दम पर हमे रोकने का काम कर रही है. हम पीड़ितों का हाल जानने के लिए वहां जाना चाहते हैं तो समस्या क्या है. वहीं दालमंडी के पीड़त दुकानदारों या मकान मालिकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को लेकर एमएलसी ने कहा कि जहां चौगुना मुआवजा देना चाहिए वहां केवल दोगुना देकर खानापूर्ति की जा रही है.




