Sunday, 23 November 2025

मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर विशेष बल

मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर विशेष बल
Nov 06, 2025, 10:06 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी निर्वाचन की तैयारी के लिए निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर विशेष बल दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है, जबकि मृतक या अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाना भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की सूची तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें और इन एजेंटों को प्रशिक्षित कर पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दें, ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए.

/

मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करने का आह्वान


डीएम ने आम जनता को इस प्रक्रिया से जोड़ने और अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, जिन्हें जांच के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा किया जाएगा. बीएलए मतदाताओं के नाम या विवरण पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पंजीकरण के लिए 13 प्रकार के प्रमाण पत्रों में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा.

/

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे शामिल


बैठक में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने समयबद्ध तरीके से सुझाव प्रस्तुत करने पर जोर दिया, ताकि निर्धारित अवधि में संशोधन पूरे हो सकें.


ALSO READ: प्रशासन ने चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को दालमंडी जाने से रोका, 10 नवंबर तक तोड़फोड़ रूका