
वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने अपने घेरे में ले लिया है. एसपीजी के अलावा पीएम को पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा अभेद बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. वहीं सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक ग्रैंड रिहर्सल किया. जहां कहीं भी कमियां मिली उसे तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए.

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा. सीपी ने निर्देश दिए कि छतों पर फोर्स की तैनाती किए जाने संग सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए एक-एक गतिविधि का निरीक्षण करने की व्यवस्था करें. सुरक्षा की समीक्षा बैठक के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया. ब्रीफिंग में निर्देश दिए कि वीवीआइपी सुरक्षा प्रोटोकाल के शत-प्रतिशत अनुपालन, सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी करें। सुरक्षा व्यवस्था में आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा बनाए जाएंगे.

सुरक्षाकर्मी ड्यूटी प्वाइंट तैनात
यातायात की सुगमता के लिए ट्रैफिक डायवर्जन एवं अतिथियों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआइपी मार्ग पर कोई भी वाहन खड़ा न होने दिया जाए. सुरक्षाकर्मी पहचान पत्र के साथ वर्दी में अप-टू-डेट ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे. ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से परहेज करेंगे. महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी.
पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के अलावा दूसरे जिलों से आए पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.




