
वाराणसी: यूपी के मऊ जिले की चर्चित घोसी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आज निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक व्याप्त हो गया. उनके बेटे डॉक्टर सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में गुरुवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
उनके बेटे सुजीत सिंह ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

उनके बेटे ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह को हार्ट की समस्या थी. 2022 में पेसमेकर लगा था. उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे और सदर विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी के रिसेप्सन में शामिल होने के लिए वह दिल्ली गए थे. जहां वापसी के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर विधायक की तबीयत खराब हो गई, इन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वाराणसी पहुंचने पर तबीयत बेहद खराब हो गई. आनन-फानन उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते लखनऊ मेदांता के लिए रेफर कर दिया था.
मंगलवार को सुधाकर सिंह को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. सुधाकर सिंह हाल ही में हुए उपचुनाव में अपनी जीत के कारण काफी चर्चा में थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को एक बड़े अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी.
सुधाकर सिंह की कद्दावर नेताओं में गिनती होती थी. वह मूल रूप से घोसी के रहने वाले थे. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी.
अखिलेश सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!'




