वाराणसीः योगी सरकार ने खरीफ सत्र 2025-26 के लिए किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था पहले से कर दी है. बनारस में निर्धारित लक्ष्य 34,773 मीट्रिक टन के मुकाबले 43,293 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडार मौजूद है, जिसमें से 25,325 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित भी की जा चुकी है. जानकारी दी गई कि जिले में सहकारिता, इफको, पीसीएफ और निजी संस्थानों समेत कुल 699 केंद्रों से खाद की बिक्री हो रही है.
जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के अनुसार, किसानों को खाद की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी. साथ ही, नकली खाद, कालाबाजारी और अधिक दाम पर बिक्री रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम गठित की है, जो नियमित छापेमारी कर रही है. जुलाई तक 256 स्थानों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 68 नमूने लिए गए, 3 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए और 10 को नोटिस जारी किया गया है.
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार मार्च 2025 में टेक्निकल ग्रेड यूरिया के गलत उपयोग पर 2 औद्योगिक इकाइयों और 3 सप्लायरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, एक मामले में किसान से चार बोरी और विक्रेता द्वारा 42 बोरी यूरिया गलत तरीके से वितरित करने पर लाइसेंस निलंबित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
किसान किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल फोन नंबर 7007259547 और 9369560120 पर संपर्क कर सकते हैं. सरकार ने किसानों से अपील की है कि खाद का अनावश्यक भंडारण न करें और जरूरत पड़ने पर ही लें.