वाराणसी: बनारस की बेटी और अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर सुमेधा पाठक ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. पुणे में आयोजित फर्स्ट नेशनल पैरा शूटिंग ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल (P-2) स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में दिल्ली की भक्ति शर्मा को सिल्वर और राजस्थान की सृष्टि अरोड़ा को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
वाराणसी के मानस नगर, दुर्गाकुंड निवासी सुमेधा इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल व्यक्तिगत स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता, बल्कि टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक हासिल किया. साथ ही मिक्स डबल्स में भी उन्होंने मेडल अपने नाम किया था.
सुमेधा का कहना है कि वर्ल्ड कप में मिली जीत ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है और वह आगामी टूर्नामेंट्स के लिए जी-जान से अभ्यास कर रही हैं. उनका अगला लक्ष्य है 2026 में होने वाले एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप, जिसमें वह देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. पिछली बार चीन में हुए एशियन गेम्स में वह सातवें स्थान पर रही थीं.
सुमेधा का अगला बड़ा लक्ष्य पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है. इसके लिए वह न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को तैयार कर रही हैं. उनके मुताबिक, वर्ल्ड कप में जीते गए पदक उनकी दावेदारी को और मजबूत करते हैं. इससे पहले उन्होंने फ्रांस और कोरिया में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल भी जीते हैं.
सुमेधा ने दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. खास बात यह रही कि उस समय वह टेनिस एल्बो जैसी गंभीर चोट से जूझ रही थीं. इसके बावजूद उन्होंने प्रतियोगिता से केवल 15 दिन पहले अभ्यास शुरू किया और जबरदस्त प्रदर्शन किया.
सुमेधा ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि वह अपने घर पर ही बने शूटिंग रेंज में हर रोज सुबह और शाम दो सत्रों में अभ्यास करती हैं. वह पिस्टल होल्ड करने की तकनीक, संतुलन और लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने पर विशेष ध्यान देती हैं.