Sunday, 23 November 2025

तेजस्वी बोले- हमारी सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मी किए जाएंगे स्थायी

तेजस्वी बोले- हमारी सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मी किए जाएंगे स्थायी
Oct 22, 2025, 12:23 PM
|
Posted By Gaandiv

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं एनडीए और महागठबंधन दोनों ही महिला मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं. इसी सिलसिले में एनडीए ने डीबीटी के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर जोर दिया है, जबकि महागठबंधन ने 'माई बहन मान' योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.


ूब


तेजस्वी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस


इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान गठबंधन पर कुछ बोलने से पहले ही उन्होंने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि इस मुद्दे पर कल बात करेंगे. इसके अलावा कई बड़े चुनावी ऐलान कर तेजस्वी ने कहा कि, जीविका दीदियों को हम लोग 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देंगे. इसी के साथ ही उन्होंने ये तक कहा कि, बिहार में हमारी सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले तेजस्वी ने अपना पहला चुनावी वादा कर ये कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद से 20 महीने के अंदर हर परिवार में सरकारी नौकरी का एक कर्मचारी जरूर होगा.


ूब


तेजस्वी ने बिहार सरकार पर किया कटाक्ष


अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव के लाल तेजस्वी ने बिहार सरकार पर कटाक्ष कर कहा कि, नीतीश सरकार ने बिहार की जनता के लिए करना तो दूर उसने तो सोचा तक नहीं की उनके राज्य की जनता बिना नौकरी के किस स्थिति से गुजर रही है. सच तो यह है कि वो जनता के लिए कम और अपनी कुर्सी को बचाने में जितना व्यस्त है अगर उतना बिहार के लिए सोचा होता है आज यहां पर विकास की गंगा बह रही होता. इसी के आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे दौरे के वक्त मुझसे जीविका दीदियों का एक समूह मिला था, जिनकी पीड़ा सुनकर मेरा दिल भर आया.


ीू


इसके चलते उन्होंने यह फैसला किया कि अगर मेरी सरकार बनती है, तो जीविका दीदियों में से जो CM दीदी हैं, उन्हें स्थाई नियुक्ति दी जाएगी. साथ हीन उनकी नौकरी को भी स्थाई किया जाएगा. इन दीदियों की स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं इन सभी जीविका दीदियों को दिए गए ऋण माफ कर उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिसमें 2 साल तक के लोन पर उनके लिए कोई ब्याज नहीं लगया जाएगा.


बीजेपी ने लगाया तेजस्वी पर लांछन


दूसरी ओर तेजस्वी यादव के इस चुनावी लोभ-लुभावने वादे से भाजपा इस कदर तिलमिला उठी, मानों उनकी योजनाओं को किसी ने चुरा लिया हो. जी हां, भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "तेजस्वी जी को बिहार की जनता के साथ मजाक करना बंद करना चाहिए. क्योंकि, नीतीश कुमार की सरकार के सत्ता में आने के बाद से बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. हर घर शौचालय, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लाखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं पिछले 10 सालों की हमारी सोच का प्रमाण हैं, जो शायद लालू के लाल को दिखी नहीं.


बूब


महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, एनडीए और नीतीश जी का दृष्टिकोण व्यवस्थित, निरंतर और व्यावहारिक है. तेजस्वी जी ने कहा कि वे 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन, सच्चाई तो यह है कि वे 10 लाख रुपये में एक नौकरी देंगे. ऐसे में ये जरा भी कहना गलत नहीं होगा कि कहीं तेजस्वी वहीं तो नहीं करने वाले हैं जो लालू यादव के समय में नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेना. इस आरोप ने आज भी लालू परिवार का दामन नहीं छोड़ा है.