
Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव का वक्त अब काफी करीब आ चुका है जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव-प्रचार में लोभ-लुभावने वादे कर रहे हैं. इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा ऐलान किया. उनका ये मास्टर स्ट्रोक ऐलान हर किसी को हैरान कर देने वाला है. बिहार चुनाव से ठीक दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों से एक बड़ा वादा किया है और कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो “माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त उनके खातों में भेजी जाएगी. मतलब साफ है कि राजद की सरकार बनते ही 14 जनवरी को तेजस्वी सरकार माता-बहनों के खाते में एक साल का पूरा पैसा डाल देगी”. इसी के साथ ही लालू के लाल तेजस्वी ने ये भी कहा कि, सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर की दूरी पर की जाएगी, ताकि उन्हें अपने परिवार से दूर रहकर भी परेशानी न उठानी पड़े.

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि, देशभर का पेट पालने वाले अन्नदाताओं को सिंचाई करने के लिए उन्हें मुफ्त में बिजली दी जाएगी. अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, लेकिन हमारी सरकार बनते ही इस खर्च को राजद सरकार उठाएगी. ताकि, वो बिना किसी परेशानियों के अपनी खेती को अधिक उपजाऊ बना सकें.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के इन वादों पर कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनाव के दो दिन पहले बिहार की जनता से लोक-लुभावने वादे कर तेजस्वी ने एक बड़ी चुनावी रणनीति चाल चली है. बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तेजस्वी ने अपनी रातों की नींद तक उड़ा दी है.

वह अपने चुनाव-प्रचार के लिए दिन रात वादों की चुनावी ट्रेजड़ी तैयार कर रहे हैं जिसके चलते आज उन्होंने जनतावासियों के सामने इन वादों को रखा है. अब देखना ये होगा कि होने वाले विधानसभा चुनाव में किसके हक में बिहार की सत्ता होगी. जिसको लेकर सभी पार्टियों की नजर इस चुनाव पर टिकी हैं.




