
Shashi Tharoor: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ओपिनियन पोर्टल प्रोजेक्ट सिंडिकेट पर एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने राजनीतिक वंशवाद पर टिप्पणी की थी. उनका फोकस इस बात पर था कि कैसे वंशवाद से प्रेरित राजनीति शासन की गुणवत्ता को कमजोर करती है. थरूर के इसी लेख को भारतीय जनता पार्टी ने अपना हथियार बनाते हुए राहुल गांधी को नेपो किड और तेजस्वी यादव को छोटा नेपो किड बताया. हालांकि, कांग्रेस ने इस अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन, कांग्रेस के पार्टी नेताओं ने गांधी परिवार का बचाव करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

भाजपा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कटाक्ष कर कहा कि, 'वंशवाद केवल राजनीतिक तक ही सीमित नहीं है, ये तो हर क्षेत्र में फैला है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है, बिजनेसमैन का बेटा बिजनेस संभालता है. यहीं कारण है कि राजनीति भी इसका अपवाद नहीं है.' साथ ही उदित ने ये भी कहा नायडू, शरद पवार, डीएमके, ममता बनर्जी, मायावती से लेकर अमित शाह के बेटे तक वंशवाद के कई उदाहरण हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की एक खासियत है कि वो अपने मर्यादा से बाहर होकर कोई भी बयानबाजी नहीं करती हैं.

इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जवाहर लाल नेहरू को देश का सबसे योग्य प्रधानमंत्री बताया और गांधी परिवार के त्याग-समर्पण का जिक्र किया. कहा, 'पंडित नेहरू इस देश के सबसे योग्य पीएम थे. देश की रक्षा के लिए इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सेवा की.

आज मैं भाजपा से ये पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसा त्याग और समर्पण भाजपा के किसी भी नेता में है. 'लोकतंत्र में जनता को अपना फैसला लेने का पूरा हक है. आप किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते कि आपके पिता सांसद थे, इसलिए आप चुनाव नहीं लड़ सकते. हालांकि, अब तो यह चलन हर क्षेत्र में शुरू हो चुका है.




