
वाराणसीः जिला प्रशासन ने गुरुवार को दोपहर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं संग दालमंडी जा रहे चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को उनके अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन कालोनी में रोक दिया. परमिशन मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने इसपर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. बाद में एडीएम सिटी आलोक वर्मा संग हुई बातचीत के बाद सांसद दालमंडी न जाने पर सहमत हुए. लेकिन उन्होंने शर्त लगा दी कि 10 नवंबर तक फिलहाल दालमंडी में ध्वस्तीकरण से संबंधित कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए जिसे प्रशासन ने मान लिया.

कालोनी के रास्ते को पुलिस ने बैरिकेंडिग कर रोका
इसके पूर्व पुलिस ने दोपहर के पहले ही अधिकारियो के निर्देश पर सांसद के निवास की ओर जाने वाले टैगोर टाउन कालोनी के मुख्य द्वार को रस्सियों के सहारे बैरिंडकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था. साथ ही भारी फोर्स की तैनाती क्षेत्र में कर दी गई थी. इसके पूर्व पुलिस ने पता लगा लिया था कि सांसद के आवास पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल समेत चंदौली संग जिलेभर से आए दर्जनों नेता इकट्ठा हुए हैं जो सांसद संग दालमंडी जाएंगे.

10 नवंबर तक दालमंडी में नहीं चलेगा हथौड़ाः सांसद
दालमंडी जाने से रोके जाने की सूचना पर सांसद संग उनके साथ रहे सपा नेता बिफर पड़े. स्थिति को संभालते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने सांसद से बातचीत की. उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के नगर आगमन संग कई वीवीवीआईपी की मौजूदगी के चलते उनका इस समय दालमंडी जाना ठीक नहीं होगा. उन्होंने निवेदन किया कि सांसद 10 नवंबर के बाद वहां चले जाए. बातचीत के क्रम में सांसद ने प्रशासन की बात मान ली लेकिन शर्त लगा दी कि 10 नवंबर तक वहां चौड़ीकरण के तहत किसी तरह कार्रवाई या हथौड़ा नहीं चलेगा जिसे एडीएम सिटी ने मान लिया. इस दौरान सांसद निवास के समीप काफी देर तक माहौल गर्म रहा.




