Sunday, 23 November 2025

बिहार महागठबंधन में बन गई बात, सामने आया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

बिहार महागठबंधन में बन गई बात, सामने आया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!
Oct 11, 2025, 01:26 PM
|
Posted By Gaandiv

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों पर मुहर नहीं लगी थी. लेकिन देर से सही पर अब सभी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, अंतिम चरण का फॉर्मूला तय हो गया है. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के खाते में कितनी सीटें आएंगी, इन सभी को लेकर वार्तालाप हो चुकी है.


IO


महागठबंधन सीट शेयरिंग फॉर्मूला


सूत्रों के मुताबिक


RJD : 134-35

INC : 54-55

CPI ML : 21-22

CPI : 6

CPI : 4

CPI : 4

JMM, RLJP, IIP को मिलाकर : 6-7


महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी


सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित करने के मूड में है. इतना ही नहीं, तीन उप मुख्यमंत्रियों का ऐलान भी कर सकता है. आज शनिवार की रात को इस मामले को लेकर वार्तालाप हो सकती है. बात बनने पर रविवार या फिर अगले मंगलवार तक इसका आधिकारिक ऐलान भी करने की उम्मीद जताई जा रही है.


T


महागठबंधन में 95% सीटों पर बनी बात- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में करीब एक दर्जन सीटों को छोड़कर 95% सीटों पर बात बन गई है. संख्या से ज़्यादा सीटों की अदलाबदली पर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने दावा किया है. वहीं बदले में बिस्फी सीट मांगी है, जो आरजेडी की सीट है. दिक्कत की बात तो यह है कि, संख्या से ज़्यादा सीटों की अदलाबदली पर पेंच फंसा हुआ है. वहीं कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने एक बड़ा दावा करते हुए बिस्फी सीट की मांग की है, जो आरजेडी की सीट है. हालांकि, इस बिस्फी विधानसभा सीट पर CPI और कांग्रेस की पकड़ मजबूत रही है. लेकिन कुछ सालों में इस सीट पर RJD के उम्मीदवार ने भी चुनाव जीते हैं.


TY


माले का बड़ा दावा


वहीं, कांग्रेस की परंपरागत सीट कहलगांव यानि (भागलपुर) पर आरजेडी अपना दावा कर रही है. मगर कांग्रेस की बेनीपट्टी यानि (मधुबनी) सीट पर माले ने दावा कर कहा कि, बाराचट्टी (गया) आरजेडी की सीट है, लेकिन माले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय को यहां से लड़वाना चाहती है. जिसे लेकर राजनीतियों में चर्चा का माहौल बना हुआ है.