Mahavatar Narsimha Collection: साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अपनी रिलीजिंग के तीन सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रही है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अपना बेहतर से बेहतरीन करिश्मा कर रही है. यही कारण है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' के सामने अन्य फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में रिलीज करने से भी अब घबराने लगे हैं.
'महावतार नरसिम्हा' अपने नाम का डंका इस कदर पीट रही है कि फिल्म 'वॉर 2' जैसी 400 करोड़ों बजट की फिल्म के आगे भी ये थोड़ी देर के लिए भी कमजोर नहीं पड़ी. इस फिल्म ने 23 दिनों में ही 200 करोड़ के क्लबों में अपना जलवा बिखेर चुकी है, हर दिन 6-7 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के निर्देशकों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान छाई हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि लाखों रुपये की कमाई करने वाली 'सैयारा' भी अब इसके आगे सिमट कर रह गई है.
महावतार नरसिम्हा फिल्म के दर्शक इस कदर दिवाने हो चुके हैं कि इसे देखने के लिए एडवांस टिकट की बेहिचक बुकिंग तक करने को राजी हैं. जिसके चलते इसकी कमाई ने आसमान छू लिया है. भक्ति-भाव से आधारित इस फिल्म ने आज की ट्रेडिशनल लाइफ में लोगों के दिलों को भाने का काम कर रही है. ऐसे में सबसे खास बात तो ये है कि इस फिल्म ने अपनी कमाई के मामले में इतिहास रचने का काम कर दिखाया है, महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 24वें दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जरा भी फीकी नहीं पड़ी, इसी कलेक्शन ने उसने फिल्म मेकर्स से लेकर बॉलीवुड इडस्ट्रीज से लेकर आम जनता तक हर किसी को सरप्राइज कर दिया है.
बता दें, महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेशन फिल्म है, जिसमें भक्त प्रह्लाद, उनके पिता हिरण्यकश्यप और भगवान नरसिंह जी की कहानी पर आधारित है, इसने खुद को दर्शकों के साथ इस कदर कनेक्ट किया है कि अब वह उस सैयारा को तक टक्कर देने में कामयाब रही जिसने थेयटरों में न जाने कितने आशिकों को रूलाया होगा. इतना ही नहीं ये महावतार नरसिम्हा फिल्म रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' के सामने डटकर इनका सामना करने को खड़ी है.