वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने गुरुवार की भोर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा. इससे वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिलों में सक्रिय इस गिरोह के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है. गिरफ्त में आए शातिर का नाम उमेश यादव है जो चंदौली के ग्राम सकरारी का निवासी है. इस समय वह मुगलसराय में अपने साथियों के साथ किराए के मकान में रह रहा था. उमेश ने कबूल किया कि वह सारनाथ, धानापुर और जौनपुर में कई चोरी की वारदातों में शामिल था. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर ₹27,000 नकद, 26.650 ग्राम गला हुआ सोना, एक थार वाहन, एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन लॉक कटर और अन्य चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए. पुलिस ने अब चोरी से अर्जित उसकी संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी
बताया गया कि एडीसीपी नीतू कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी. उसी दौरान संदहा से सिंहपुर अंडरपास मार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस ने शक होने पर उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें तीन लॉक कटर, हथौड़ी, दो पेचकश, एक पिलास और चोरी में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए.
पुलिस की सक्रियता से अपराधी परेशान
यह ऑपरेशन वाराणसी पुलिस की सक्रियता और सजगता का एक उदाहरण है. तीन जिलों में फैले इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान और तेज़ कार्रवाई की.स्थानीय लोगों ने पुलिस की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि अब वाराणसी में अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है.