वाराणसीः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसीपी सुरक्षा एवं एसीपी साइबर क्राइम वाराणसी, विदूष सक्सेना ने सोमवार को तेजी से बढ़ रहे डिजिटल अपराधों पर विस्तार से चर्चा की और उनसे बचाव के उपाय बताए. जानकारी दी कि डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, UPI फ्रॉड और व्हाट्सऐप हैक जैसी तकनीक के साथ अपराधियों द्वारा अपराध करने के तरीके भी बदल रहे हैं. इसलिए इस समय सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.
एसीपी विदूष सक्सेना हरहुआ स्थित एक होटल में रिटायर्ड पीपीएस अधिकारियों के संग बैठक कर रहे थे, जिसमें साइबर क्राइम पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने सलाह दी कि मोबाइल फोन पर आने वाले संदिग्ध लिंक पर कत्तई क्लिक न करें. साथ ही निजी जानकारी साझा करने से बचें और केवल सुरक्षित व अधिकृत प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी साइबर क्राइम के मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर हैं और राज्य में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. बैठक में मौजूद रिटायर्ड पीपीएस अधिकारियों ने एसीपी विदूष सक्सेना के प्रयासों की सराहना की और आम जनता में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.