Sunday, 23 November 2025

निकल गई शातिरों की टशन, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर की थी फायरिंग

निकल गई शातिरों की टशन, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर की थी फायरिंग
Sep 18, 2025, 07:04 AM
|
Posted By Gaandiv

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बीते दिनों ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी नोएडा एसटीएफ यूनिट और गाजियाबाद स्वाट टीम ने दो शातिरों को मुठभेड़ में ढे़र कर दिया. एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों में एक हरियाणा रोहतक का रहने वाला रविंद्र और दूसरा सोनीपत का निवासी अरुण है.


DISHA


दिल्ली पुलिस का एक कर्मचारी भी घायल


ये दोनों गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के एक्टिव मेंबर बताए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में यूपी STF की कार्रवाई में बीते बुधवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में इन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ. जिसमें एक्ट्रेस दिशा पाटनी के आवास पर गोलियां चलाने वाले मुख्य अपराधी रविन्द्र पुत्र कल्लू निवासी गाँव कान्ही जिला रोहतक और अरुण पुत्र राजेन्द्र निवासी मयूर विहार सोनीपत गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


DI


मगर लाख कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. हैरानी की बात तो यह है कि इस मुठभेड़ मे दिल्ली पुलिस का एक कर्मचारी भी गोली लगने से घायल हो गया है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं ये दोनों शातिर आरोपी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है. जिनके पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल, कारतूस बरामद किये गये हैं.


KARTOOOS


दिशा पाटनी के दो शातिरों का काम तमाम


दरअसल, बीते 12 सितंबर को बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने की साजिश रची. जिस समय ये घटना घटी उस वक्त घर में अभिनेत्री की बहन और पिता मौजूद थे. जिससे काफी दहशत में आ गये. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने इस घटना मामले की शिकायत थाना कोतवाली बरेली में दर्ज करवाई. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी. हालांकि, इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल खुलासे और कार्यवाही का निर्देश दिया है.


DDD


बड़ी बात तो ये है कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पांच शूटरों में से रविंद्र और अरुण का काम अब पुरी तरीके से तमाम हो चुका है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. शूटर रविंद्र उर्फ कल्लू हर कदम पर टशन दिखाता रहा. वारदात के वक्त भी उसने चेहरा ढकने की जहमत नहीं उठाई, जबकि साथी हेलमेट लगाए था. फायरिंग के बाद जहां-जहां गया, नकद कैश से भुगतान किया ताकि कोई डिजिटल सुराग न मिल सके. पर अफसोस पुलिस ने उसके इस कारनामे पर पानी फेर दिया.