Lucknow: प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. भारत ही नहीं, विदेशों में भी लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं, बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, अब बच्चे भी उनसे मिलने की चाह रखने लगे हैं. जी हां, बीते 20 अगस्त 2025 को लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके में एक बच्चा मां की डांट से नाराज होकर अपने घर से निकल गया और सीधा वृंदावन धाम जा पहुंचा.
दरअसल, राजधानी लखनऊ के पिंक सिटी बुद्धेश्वर के निवासी सर्राफा की धनिया मेरी पुल के पास दुकान है. इनका बेटा पारा के एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है, जिसने मां से किताब खरीदने के लिए 100 रुपये की मांग की थी, पैसे मांगने पर मां ने पढ़ाई न करने की बात कहते हुए बेटे को पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. इसी बात से नाराज हुआ छात्र घर से अपनी रेंजर साइकिल से मथुरा के लिए निकल पड़ा.
यह भी पढ़ें: भारत- अमेरिका विवाद में चीन का रुख ?…
साइकिल चलाकर कृष्ण की नगरी वृंदावन में रह रहे प्रेमानंद महाराज से मिलने जा पहुंचा, हालांकि इस बात की परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी. शाम तक घर ना पहुंचने पर परिजनों ने उसे काफी ढूंढा. बेटे के ना मिलने से परेशान हुए परिजनों ने पारा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया.
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फौरन छानबीन करनी शुरू कर दी. पुलिस की जांच-पड़ताल में खंगाले गये कई सीसीटीवी कैमरों में छात्र को देखा गया, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने वृंदावन के एक आश्रम से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. जहां छात्र से पूछे जाने पर उसने बताया कि, वह प्रेमानंद महाराज का भक्त है, इसलिए वह उनसे मिलने की चाह में अपनी साइकिल से वृंदावन नगरी के लिए निकल पड़ा.
टोल प्लाजा पार करते ही उसने अपनी शर्ट उतार कर साइकिल की हैंडल पर बांध दी और श्री राधा राधा नाम जाप करता हुआ वृंदावन धाम पहुंच गया. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.