Basil Beneficial: तुलसी का पौधा हर भारतीयों के घर में आसानी से मिल जाता है. इसका इतना बड़ा महत्व होता है कि आप जानकर भी हैरान रह जाएंगे. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी नहीं होती वहां पर भगवान विष्णु जी का वास नहीं होता है. ये पूजा पाठ से लेकर औषधीय गुणों से भी भरपूर होती है. तुलसी का पौधा कई तरह से फायदेमंद होता है. हिंदू धर्म में पवित्र माना जाने वाला ये पौधा धार्मिक महत्वता के अलावा तुलसी वैज्ञानिक तौर पर भी काफी अहम होती है.
तुलसी अपने आप में काफी शक्तिशाली पौधा है, जिसके पत्तों का रस पीने आर पत्ते खाने से शरीर की कई सारी बीमारियां पल भर में गायब हो जाती है. शायद पूजा-पाठ के सिवा स्वास्थ्य को देखते हुए भी हर भारतीयों के घर में तुलसी का पौधा लगा होता है. जिसे बड़ी मेहनतों के साथ सीचकर उसे बड़ा किया जाता है. इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में हमारी मदद करता है.
तुलसी का लाभ पाने के लिए कई तरह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं. जी हां, आप इसका पानी भी पी सकते हैं या फिर इसकी चाय बनाकर भी इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी पत्तियां भी चबाई जाती है. जिससे कई स्वास्थ्य लाभ मिलता है. खासकर सुबह खाली पेट इसे खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे कि सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियां चबाने के से किस तरह के अनेकों फायदे मिलते हैं.
तुलसी की पत्तियां डायबिटीज के मरीज के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई हैं, तो सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, इसकी पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है, जिससे यह डायबिटीज में फायदेमंद साबित होती है.
अगर आप अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो सुबह बासी मुंह तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसकी मदद से आपको गैस, अपच या एसिडिटी जैसी पेट की समस्या से राहत मिल सकती है.
सेहत के साथ-साथ तुलसी आपके बालों और स्किन के लिए भी वरदान साबित होती है. दरअसल, सुबह खाली पेट इसके पत्ते चबाने से शरीर की अंदर से सफाई होती है, जिससे स्किन पर ग्लो आने के साथ ही बाल भी मजबूत होते हैं.
तुलसी के पत्ते सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने से स्ट्रेस और एंग्जायटी को दूर करने में मदद मिलती है. दरअसल, इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल करते हैं.