
Lifestyle news: खूबसूरत दिखना हर किसी को पसंद होता है. जिसके लिए लोग तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनाते है. दिक्कत की बात तो ये है कि खूबसूरत दिखना अच्छी बात है पर ये महंगे प्रोडेक्ट्स ब्यूटी के चक्कर में लोगों की पॉकेट तक खाली कर देते है. ऐसे में बेहतर यहीं होगा कि घर की बनी चीजों से अपनी त्वचा की रंगत को निखारे तो ज्यादा बेस्ट होगा. इससे आपके हजारों के खर्च तो बचेंगे ही और त्वचा को किसी तरह दिक्कत भी नहीं होगी. अपनी दादी-नानी के नुस्खों की बात करें तो उन नुस्खों से चेहरे की रंगत दमक उठती है. जो हर भारतीय के घर में आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए आपको दूर-दूर भटकना तक नहीं पड़ेगा और ज्यादा पैसे भी खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी.

बता दें, भारतीय रसोई में मिलने वाली हल्दी, दालचीनी, लौंग और मेथी जैसे मसाले सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि इनमें ऐसे औषधीय गुण भी छिपे होते हैं, जो त्वचा और बालों को भीतर से पोषण देते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं पता होता है कि, इन देसी मसालों में कौन सा आपकी त्वचा की सुंदरता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि वो चार मसाले कौन से है जो आपकी ब्यूटी में चार चांद लगा देते हैं.

हल्दी
आयुर्वेदिक औषधियों से भरपूर हल्दी को एक शक्तिशाली माना जाता है. इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. ये गुण त्वचा के मुंहासे, दाग-धब्बे और सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे चेहरा साफ और चमकदार बनता है. इसके अलवा, यह स्कैल्प के हल्दी बनाती है, रूसी को कम करती है और हेयर फॉल को भी कम करने में मददगार साबित हो सकती है.

दालचीनी
दालचीनी की मीठी और तीखी खुशबू जितनी मनमोहक होती है, उतने ही कमाल के इसके फायदे भी हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है. जिससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण मिलता है, इससे चेहरे पर एक प्राकृतिक और गुलाबी चमक आती है. बालों के लिए, दालचीनी बालों के रोम को मजबूत करती है, जिससे बालों का टूटना कम होता है और वे घने व चमकदार बनते हैं.

लौंग
लौंग में पाए जाने वाले एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण इसे त्वचा और स्कैल्प की समस्याओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है और त्वचा को साफ रखने में मदद करती है. बालों के मामले में, लौंग का तेल या पानी डैंड्रफ को कम करने में बहुत प्रभावी होता है, जिससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

मेथी
मेथी दाना, जिसे हम अक्सर तड़के में इस्तेमाल करते हैं. बालों के लिए एक 'सुपरफूड' है. इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकने और उनकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. मेथी का पेस्ट बनाकर लगाने से बाल मजबूत, मुलायम और चमकदार बनते हैं.

Disclaimer: इस लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें.




