varanasi: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अमर उजाला और जिला प्रशासन की संयुक्त मान तुझे प्रणाम की तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह छह बजे काशी विद्यापीठ परिसर स्थित खेल मैदान से निकलेगी. यह यात्रा 2 किलोमीटर की होगी और वापस विधापीठ में समाप्त होगी. इस अभियान में हजारों छात्र शामिल होंगे, राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के बाद यह यात्रा निकलेगी.
बताया जा रहा है कि, यह तिरंगा यात्रा काशी विधापीठ से निकलेगी और मलदहिया चौराहे तक होगी. यात्रा आईपी मॉल होते हुए सिगरा थाने, साजन चौराहे उसके बाद काशी विद्यापीठ की तरफ जाएगी और यात्रा का समापन होगा.
बताया जा रहा है कि यात्रा में हजारों छात्र- छात्राओं के अलावा कई सामाजिक संगठन शामिल होंगे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.इसमें अच्छी प्रस्तुति देने और बेहतरीन ड्रेस पहनकर आने वाली कुछ टीमें पुरस्कृत की जाएंगी. व्यापारिक संगठनों की ओर से यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.
तिरंगा यात्रा को लेकर वाराणसी डीएम का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, हर घर तिरंगा अभियान को तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम सफल बनाते है. ऐसे आयोजनों से युवा, छात्र समेत हर वर्ग में देशप्रेम की भावना बढ़ती है. हम देश के क्रांतिकारियों के और करीब आते हैं. अधिक से अधिक लोगों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.