
Choti Diwali 2025: दीपावली त्योहार को लेकर आज 19 अक्टूबर 2025 को देशभर में धूम मची है. आज रविवार को घर-घर में छोटी दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है. छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस पावन पर्व पर सिर्फ दीप जलाना नहीं, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी इसे मनाया जाता है.

देशभर में आज रविवार को छोटी दिवाली की रौनक नजर आ रही है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दीवाली का पर्व हर किसी के लिए काफी खास होता है. इस छोटी दीपावली के दिन यमराज देवता की पूजा की जाती है और इनके नाम से घरों में दीये भी जलाए जाते हैं. कहते हैं कि, ऐसा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती हैं. यहीं कारण है कि इस दिन यमराज जी के लिए दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन, शायद आपको ये नहीं पता कि, नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से भी माना जाता है.

छोटी दिवाली की चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर यानी आज दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगा. साथ ही, काली चौदस का मुहूर्त रात के 11 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर अर्धरात्रि 12 बजकर 31 मिनट होगा, जो 20 अक्टूबर तक रहेगा. इसी मुहूर्त में मां काली की पूजा की जाती है.

छोटी दिवाली पर आज शाम 05 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मिनट तक यम का दीपक जलाने का मुहूर्त रहेगा.

छोटी दीपावली की नरक चतुर्दशी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कहीं, इसे यम चतुर्दशी कहा जाता है, तो कहीं रूप चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से लोग मनाते हैं. कई क्षेत्रों में इसे नरक चौदस या नरक पूजा भी कहा जाता है. हालांकि, यह दिन छोटी दिवाली के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं, दीप जलाते हैं और भगवान यमराज की पूजा करते हैं, ताकि मृत्यु और पापों का भय दूर रहे. कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में नरकासुर नाम का एक क्रूर राक्षस रहता है. उसे वरदान मिला था कि भूदेवी यानी (पृथ्वी माता) के सिवा कोई भी उसका वध नहीं कर सकता. इस वरदान के घमंड में वह निरंकुश हो गया और देवताओं, ऋषियों यहां तक कि स्वर्ग की अप्सराओं तक को परेशान करने लगा. उसके अत्याचारों से पूरा देवलोक भयभीत हो गया. जब सबका सब्र टूट गया, तो देवता भगवान श्रीकृष्ण के पास पहुंचे और उनसे मदद मांगी. श्रीकृष्ण जानते थे कि उनकी पत्नी सत्यभामा स्वयं भूदेवी का अवतार हैं, इसलिए उन्होंने उनसे साथ चलने का आग्रह किया. सत्यभामा रथ पर सवार होकर श्रीकृष्ण के साथ नरकासुर की राजधानी पहुंचीं.

युद्ध शुरू हुआ तो दोनों ओर से घमासान मचा. नरकासुर ने अपने शक्तिशाली तीर से भगवान कृष्ण को घायल कर दिया. अपने पति को घायल देखकर सत्यभामा का क्रोध सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने तुरंत धनुष उठाया और एक तीखा बाण चलाया, जो सीधा नरकासुर के हृदय में जाकर लगा. उसी क्षण उसका अंत हो गया. जिस दिन नरकासुर का वध हुआ, वह दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि थी. नरकासुर की मृत्यु के साथ ही देवताओं और धरती पर शांति लौट आई. उसी खुशी में लोगों ने दीप जलाए, मिठाई बांटी और उत्सव मनाया. तब से हर साल इस तिथि को नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है, और इसके अगले दिन दीपावली का पर्व आता है




