
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को आज देशभर मना रहा है. जहां भाजपा नेता अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, शरद पवार, शत्रुघन सिन्हा और योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लगातार बधाईयों के संदेश मिल रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपना जन्मदिन विशेष रूप से मनाते हैं. इस बार वह मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे.

पीएम मोदी को जन्म के साथ ही उन्हें एक ऐसी महिला का साथ मिला, जिन्होंने उनके व्यक्तित्व को नरेंद्र मोदी के रूप में गढ़ा, आखिरकार वो महिला कोई और नहीं उनकी मां हीराबेन थी, जो अब इस दुनियां में नहीं है, मां हीराबेन ने अपने बेटे चाय वाले से देश भक्त बनाया, मां के ज्ञान से उन्होंने अपने जीवन का मार्गदर्शन करना काफी बेहतर तरीके से सीख लिया. जिसके चलते एक चाय बेचने वाला निम्नवर्गीय परिवार का बच्चा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बन जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की इसी कामयाबी पर अगर गौर करें, तो वे काफी किस्मत वाले हैं, जिनके जीवन में हीराबेन जैसी मां आई. जिसने उन्हें मुसीबतों से लड़ना सिखाया. अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां को याद कर काफी भावुक हो गए. इस मौके पर उन्होंने उस सीख को याद किया जो उनकी मां उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनने पर दिया था.

पीएम मोदी ने बताया कि, 'मां को इसी बात की खुशी थी कि मैं गुजरात आ रहा हूं. फिर मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसा एक काम (मुख्यमंत्री) मिला है. अब मैं वह जिम्मेदारी निभाऊंगा. मां बोली... अच्छा तो एक काम देखना... गुजराती में एक शब्द है लाज, इसका मतलब होता है रिश्वत. मां बोली... देखो, दो काम जरूर करो, लाज लेना नहीं और गरीब को भूलना नहीं. ये दो बातें मेरी मां ने मुझसे कहीं.'
इसी के आगे पीएम मोदी ने बताया, 'इतने साल मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहने के बाद जब मैं मां के सौ साल पूरे होने पर उनसे मिलने गया, मैंने कहा मां आपका 100वां जन्मदिन है... मुझे भी तो कोई आदेश दीजिए. तो मां ने कहा... देखो भाई, दो काम संभाल के करो. काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. मां की इन प्रेरणाओं ने मुझे कभी भी जीवन में गलत नहीं करने दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में बधाइयों का तांता लगा है. वहीं इस शुभ अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना वेंकटेश प्रसाद समेत कई खिलाड़ियों ने भी में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह बता चुके हैं कि उनके जीवन पर स्वामी विवेकानंद का बहुत प्रभाव था, वे अपने युवावस्था में उनसे प्रभावित होकर संन्यास की ओर प्रेरित हुए थे जिसके चलते आज भी पीएम मोदी अपने भाषणों में उनका जिक्र करना जरा देर के लिए भी नहीं भूलते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को हमेशा स्वीकारा है कि राजनीति में उनका कोई आदर्श है, तो वो हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी. वे वाजपेयी की वाकपटुता के दीवाने हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राजनीति का मानवीय चेहरा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के संपर्क में ही देखा.





