वाराणसीः बरेका इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री अशोक कुमार माहेश्वरी और समन्वयक श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली . बारिश की हल्की फुहारों के बीच यह यात्रा इंटर कॉलेज से शुरू होकर बारात घर द्वितीय, शिव काली मंदिर, सूर्य सरोवर, टैगोर पार्क, इंटर कॉलेज मैदान, कुश्ती केंद्र होते हुए कॉलेज परिसर में गगनभेदी नारों के साथ समाप्त हुई . भारत माता की जय, वंदे मातरम और तिरंगे की शान वाले नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा .
उत्साह संग बरेका में मनाया जा रहा अभियान
बता दें कि बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा अभियान-2025" बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया जा रहा है . यह अभियान हमें याद दिलाता है कि तिरंगा केवल ध्वज नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और राष्ट्रीय गर्व का अमर प्रतीक है .
"तिरंगा स्केटिंग रैली" भी निकाली
इसके अलावा, बरेका संस्थान के रोलर स्पीड स्केटिंग अकादमी के बच्चों ने स्केटिंग ग्राउंड से "तिरंगा स्केटिंग रैली" निकाली . इस रैली को संस्थान सचिव श्री आलोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्केटरों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए . कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालय सचिव श्री आनंद राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया.