वाराणसी : भवन निर्माण के लिए मानचित्र पास कराना अनिवार्य है, जो वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा किया जाता है. मानचित्र पास कराने के लिए नगर निगम और जलकल विभाग से एनओसी लेना जरूरी होता है. इसके लिए आवेदक को कई दस्तावेज — जैसे बैनामा की प्रति, मानचित्र की ब्लूप्रिंट, ₹10 के स्टांप पर शपथ पत्र, प्लॉट की जियो-टैग्ड फोटो, खसरा-खतौनी की सत्यापित प्रति आदि जमा करने होते हैं. पहले वीडीए एनओसी के लिए फाइल मैनुअल भेजता था और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर देरी की जाती थी. कई बार राजस्व विभाग आपत्तियां लगाकर आवेदकों को दौड़ाता रहता था, जिससे फाइल अपर नगर आयुक्त तक पहुंचने में महीनों लग जाते थे.
पोर्टल हो चुका है अपडेट
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और सभी आवेदन व शुल्क को ई-ऑफिस के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन करने का निर्णय लिया. अब स्मार्ट काशी ऐप को एनओसी सिस्टम से जोड़ा गया है. सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के अनुसार, पहले पोर्टल अपग्रेड न होने से एनओसी मैनुअल जारी करनी पड़ती थी, लेकिन अब पोर्टल अपडेट हो चुका है और वीडीए को निर्देश दिया गया है कि एनओसी की फाइल ऐप से ही भेजी जाए. ₹1 लाख से अधिक का शुल्क भी पोर्टल पर जमा किया जा सकेगा. अब लक्ष्य है कि 100% एनओसी ऑनलाइन जारी हो, जिससे प्रक्रिया तेज होगी जिससे भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.