लखनऊ: यूपी विधानसभा में गुरुवार की सुबह थोड़ी देर के लिए उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सत्ता पत्र (भाजपा ) दो विधायक आपस में भिड़ गए. जब तक अन्य विधायक उन्हें समझाते या मनाते उनमें हाथापाई की नौबत गई. शोर-शराब व हंगामा के बीच किसी तरह मार्शल की मदद से इन विधायकों को अलग किया गया. आपसे में लड़ने वाले विधायकों का नाम राजेश चौधरी तथा दूसरे वाराणसी के कैंट विधायनसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव हैं.
यह था पूरा प्रकरण
बतातें चलवे कि पिछले 24 घंटे से विधानसभा में 'विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट 2047' मुद्दे पर चर्चा चल रही है. इस बीच, गुरुवार सुबह सदन में पहले बोलने को लेकर बीजेपी के दो विधायकों राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में झड़प हो गई. चर्चा रही कि पहले बोलने का समय याद दिलाने को लेकर यह बहस शुरू हुई ती. गई. बातों से शुरू हुआ मुद्दा हाथापाई तक पहुंचता इससे पहले ही दोनों को हटा बढ़ा दिया गया.
क्या होगा भाजपा के विधायकों का विजनः सपा
भाजपा के दो विधायकों द्वारा सदन के दौरान भिड़ने को लेकर सपा के कई विधायकों ने जहां जमकर तंज कसा वहीं यह भी कहा कि जब ये लोग (दोनों विधायक) विजन पर लड़ रहे हैं तो इनका विजन क्या होगा ? वैसे चर्चा के दौरान दोनों विधायकों के भिड़ने की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्यापत रही.