
वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय और भारतीय दंत चिकित्सा समुदाय को गौरवान्वित करते हुए बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा संकाय में ऑर्थोडॉन्टिक्स के प्रोफेसर डॉ. अजीत विक्रम परिहार और सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएफएसजी डेंटल) डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह को ब्राजील में आमंत्रित किया गया है. दोनों चिकित्सक 22 से 25 अक्टूबर, 2025 तक ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय ऑर्थोडॉन्टिक कांग्रेस में अपनी प्रस्तुति देंगे.

पहली बार लैटिन अमेरिका में आयोजित हो रहा यह समारोह
ब्राजीलियन एसोसिएशन ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ऑर्थोडॉन्टिस्ट्स (डब्ल्यूएफओ) द्वारा आयोजित, यह प्रतिष्ठित पंचवर्षीय आयोजन पहली बार लैटिन अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है. इसमें ऑर्थोडॉन्टिक्स में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति और नैदानिक नवाचारों को साझा करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख दंत विशेषज्ञों को एक साथ लाता है.

ऑर्थोडॉन्टिक्स के विशेषज्ञ डॉ. अजीत विक्रम परिहार तथा कॉस्मेटिक और वयस्क ऑर्थोडोंटिक्स में विशेषज्ञता वाले कुशल चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह 2010 से बीएचयू में सेवा दे रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए उनका चयन दंत चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और वैश्विक सहयोग में उत्कृष्टता के लिए बीएचयू की प्रतिष्ठा को और भी बढ़ाने का काम करेगा.




