
Rahul Gandhi: राहुल गाँधी ने आज एक बार फिर सरकार और चुनाव आयोग को वोट चोरी के मुद्दे पर घेरा है. राहुल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आयोग पर कई बड़े आरोप लगाए. राहुल ने प्रेजेंटेशन देकर बताया कि कैसे लोगों के वोट डिलीट किए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर डिलीट किए जा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को बचा रहे हैं.
बता दें की आज राहुल गाँधी ने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र के बारे में खुलासा किया. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ.
राहुल ने कहा कि हमने जांच की तो पाया कि किसी ने अलंद ने सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट किए. हमें नहीं पता कि वहां कितने वोट डिलीट हुए. इससे ज्यादा हो सकते हैं. करीब 6 हजार तो पकड़े गए. हमने जांच में पाया कि फाइलिंग ऑटोमैटिक हो रही है. मोबाइल नंबर कर्नाटक के इस्तेमाल नहीं हो रहे. दूसरे राज्यों के यूज हो रहे हैं. टारगेट करके कांग्रेस को वोटर्स को डिलीट किया गया.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कोर्ट या किसी एजेंसी का दरवाजा खटखटाएंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सच कहूं तो, मैं यहां जो कर रहा हूं वह मेरा काम नहीं है. मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाग लेना है. मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना नहीं है. यह भारत में संस्थाओं का काम है. वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है.
राहुल ने कहा कि हमें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है. मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अब हमें चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह रुकने वाला नहीं है.




