
वाराणसीः चेकिंग के दौरान शनिवार की देर रात बड़ागांव थाने की पुलिस वीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास से दो लुटेरों को धर दबोचा. गिरफ्त में आए दोनों लुटेरे ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने के साथ मौका पाकर लूट लेते थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद फोन का मूल्य लाखों रुपये आंका गया है. गिरफ्त में आने वाले लुटेरों में देवरिया निवासी राहुल राजभर और नीरज शर्मा है. दोनों की उम्र 21 व 22 वर्ष है.
इस तरह देते थे घटनाओं को अंजाम
पुलिस की पूछताछ दोनों लुटेरों ने ने बताया कि वे दोनों आपस में दोस्त हैं तथा मिलकर योजना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. जानकारी दी कि वे भिन्न-भिन्न रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों के अंदर रात्रि के समय मौका पाकर चार्जिंग में लगे फोन चोरी करते थे. साथ ही रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों से मौका पाकर मोबाइल फोन लूट लेते थे.
इस तरह फोन को थे बेचते
लुटेरों ने बताया कि लूटे व चोरी किए गए फोन को वे अमेज़न या फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से फोन खरीदते समय एक्सचेंज लगाकर बेच देते थे. फ्लिपकार्ट व अमेज़न से मंगवाए गए नए फोन को वे अंजान लोगों को पैसा न होने का बहाना बनाकर बेच देते थे. फोन बेचने के बाद जो पैसे मिलते थे वे उसे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते थे. वे देर शाम वाराणसी शहर की ओर लूचे गए मोबाइल फोनों के लॉक तुड़वाने जा रहे थे कि चेकिंंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिए गए.




