
वाराणसीः मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा कैंट ओवरब्रिज पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. देर रात पुलिस उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गई जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया. साथ ही बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में क्षेत्र के लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है.
सड़क पर गिरने से लगी सिर पर गंभीर चोट
जानकारी के अनुसार शिवदासपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र स्व.अछैवर राम अपनी बाइक से कैंट ओवरब्रिज पर कहीं जा रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आशीष बाइक समेत दूर जा गिरा. वहीं जमीन पर सिर टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी जिससे लहूलुहान होकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने पहुंचाया ट्रामा सेंटर
सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही घायल के परिजनों सूचना देते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. बताया गया कि ट्रामा सेंटर में आशीष की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया. दूसरी ओर सिर में गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान ही आशीष ने दम तोड़ दिया.
बच सकती थी जान अगर पहना होता हेलमेट
पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था अगर युवक ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. मृतक समाज कल्याण विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत था. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और नंवबर में युवक की शादी थी. बेटे की मौत की सूचना पाकर उसकी मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर परिवार में इसको लेकर मातम छाया हुआ है.




