
वाराणसीः कैंट थाने की पुलिस ने आज बुधवार को कैंटोमेंट स्थित टाउन हाउस होटल में बुधवार को देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से चार युवतियों और होटल मैनेजर को पकड़ा है. तलाशी के दौरान होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजे भी बरामद हुई हैं जिससे पता चलता है कि यहां यह कार्य लगातार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक, संचालक और स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जहां जांच कर रही है वहीं उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे में मौजूद रशियन गर्ल खिड़की से कूदकर भाग निकली. बता दें कि पिछले दिनों एसओजी ने कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर वहां हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड किया था. उधर पुलिस की तरफ से हुई कार्रवाई के चलते इस धंधे से जुड़े लोगों ने अब सितारा टाइप के होटलों में इस तरह कार्य शुरु कर दिया है. पुलिस की माने तो गिरफ्त में आईं लड़कियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कई सफेदपोश लोगों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है.
एडीसीपी ने दी पूरी घटना की जानकारी
होटले में छापेमारी की कार्रवाई के बाबत एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने जानकारी दी कि इस होटल में देह व्यापार की सूचना मिलने पर फौरी कार्रवाई की गई. होटले के कमरों से चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्त में आई लड़िकयां पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं. इस मामले में होटल मालिक, संचालक ,स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस धंधे में सामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
ट्रैवल एजेंसी संचालक के माध्यम से पहुंचाई जाती थी लड़कियां
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान की माने तो फिलहाल प्रारम्भिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि एक ट्रैवल एजेंसी संचालक इस धंधे को चला रहा था. वह दूसरे राज्य से लड़कियों को यहां बुला रखा था. होटल को लोगों से संपर्क कर वह ग्राहक सेट कर उन्हें लड़कियां पहुंचाया था. फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.




