
वाराणसीः बड़े-बड़े व्यवसायिक भवन संग अस्पतालों में बने बेसमेंट का उपयोग लोगों के वाहनों को खड़ी न कर वहां बिजनेस कर रहे कई भवन संचालकों को वीडीए ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इस कड़ी में सचिव के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कई संस्थानों की जांच कर इसकी सत्यता का पता लगाया.

इन अस्पताल संचालकों को दी गई नोटिस
बताया गया कि आशापुर स्थित दीर्घायु हास्पिटल पहुंची टीम ने निरीक्षण किया. मौके पर हास्पिटल संचालक/ प्रबन्धक ने बताया कि द्वारा हॉस्पिटल पीछे के भाग में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा रही है, जबकि बेसमेन्ट का प्रयोग हास्पिटल के अन्य कार्य में किया जा रहा है. वहीं भोजूबीर स्थित महावीर मंदिर रोड पर इनफिनिटी हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में मेडिकल स्टोर का संचालन पाया गया. यहां इलेक्ट्रिक रूम भी बना मिला. मौके पर इसकी कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गई जिसके चलते उ०प्र० नगर नियोजन एंव विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत इनके प्रबंधक को नोटिस जारी की गई.

इन स्थानों पर बेसमेंट का हो रहा था व्यवसायिक उपयोग
इसी कड़ी में बुडलैण्ड शोरूम, गुरुधाम चौराहा पर अम्बरीश सिंह द्वारा पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में दुकानों का निर्माण करा दिया गया मिला. वहीं सुद्धिपुर, बाईपास पर पूर्व निर्मित भवन में ग्रेट ईस्टर्न शो रूम का संचालन किया जाता मिला. बेसमेन्ट में सरिया की दुकान का संचालन किया जा रहा था. इसी प्रकार हरि पटेल द्वारा जंगमवाड़ी, गोदौलिया चौराहे के आगे पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में रेस्टोरेन्ट एवं साड़ी की दुकान का संचालन किया जाता मिला.उधर अर्दली बाजार में पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में विनय श्रीवास्तव द्वारा दुकान का संचालन किया जाता मिला. इसी क्रम में बड़ी पियरी बेनियाबाग चौक में लक्ष्मी देवी द्वारा पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में दुकान का संचालन किया जाता मिला.




