वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं जिला श्रम बंधु की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु ठोस निर्णय लिए गए, जिससे जिले के औद्योगिक वातावरण को और अधिक सकारात्मक बनाने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई. जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि औद्योगिक विकास से जुड़ी किसी भी फाइल या समस्या के निस्तारण में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उच्च-निवेश वाले प्रोजेक्ट के मानचित्र को वीडीए दो दिन में स्वीकृत किए जाएं. बैठक में कुछ प्रमुख सकारात्मक निर्णय लिये गये.
बड़े निवेश प्रस्तावों को गति
बैठक में लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं. मेसर्स अपोलो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा मानचित्र स्वीकृति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पुनः 20 अगस्त 2025 को आवेदन कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को इस उच्च-निवेश वाले प्रोजेक्ट के मानचित्र को दो कार्य दिवस में स्वीकृत करने के निर्देश दिए. मेसर्स गजाधर टेक्नोसिस एलएलपी और मेसर्स इथोरिका इथेनॉल प्रालि के भूमि विनिमय से संबंधित मामलों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया. संबंधित आवेदनों को निस्तारणके लिए अग्रिम स्तर पर भेज दिया गया है. मेसर्स माधवन लॉजिस्टिक एलएलपी के मामले में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए विशेष सुझाव के बाद निवेशक ने भूधारकों एवं पट्टाधारक के नाम के साथ धारा-80 के लिए पुनः आवेदन कर दिया है, प्रकरण शीघ्र निस्तारित करा लिया जाएगा.
औद्योगिक सुरक्षा-संरचना का सुदृढीकरण:
औद्योगिक आस्थान चांदपुर एवं महेशपुर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए. साथ ही आगामी सप्ताह में समिति द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रस्तावित है. औद्योगिक आस्थान में जल निकासी की समस्या को दूर करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त नाली की सफाई करा दी गई है और उसे अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. विद्युत विभाग द्वारा औद्योगिक फीडरों पर ट्रिपिंग कम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई है और आपूर्ति में सुधार हेतु उद्यमियों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है.
भविष्य के निवेश के लिए भूमि की उपलब्धता:
आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-5) के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध लैंड बैंक के डेटा को तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए गए, ताकि नए निवेशकों को भूमि आवंटन में सुगमता हो. बुनकरों एवं अन्य उद्यमियों की समस्याओं का समाधान बुनकरों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु अब सभी विद्युत खंडों द्वारा नियमित बैठकें सुनिश्चित की जाएंगी.
जिला श्रम बंधु की बैठक में निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सहयोगी और सक्रिय दृष्टिकोण के साथ काम करें ताकि वाराणसी को उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख औद्योगिक और निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा सके.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, अविनाश चंद्र त्रिपाठी सहायक श्रम आयुक्त व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों से श्री राजेश भाटिया, नीरज पारिख, कमलाकांत पांडेय, पीयूष अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे.