Parliament Election Of India Protest 2024: लोकसभा चुनाव में “वोट चोरी” और बिहार में चल रहे SIR को लेकर इंडिया ब्लॉक सांसदों ने आज सोमवार को जमकर हंगामा काटा हैं. इस सिलसिले में उन्होंने चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध जताते हुए पैदल मार्च निकाला. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली का आरोपों लगाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोला, जहां विपक्षी सांसदों ने देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने चुनाव आयोग समेत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की.
इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर तक नारे बाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान ही तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, राजस्थान की सांसद संजना जाटव समेत कई सांसद अचानक से बेहोश हो गए. ये देख इंडिया ब्लॉक सांसदों के बीच अफरा-तफरी मच गई. आनन- फानन में पार्टी सांसदों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में धड़ल्ले से हुई धांधली यानी “वोट चोरी” और SIR मामले को लेकर विपक्षी दलों ने देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है. जहां विपक्षी पार्टियों ने आज सोमवार को संसद से लेकर चुनाव आयाग तक पैदल मार्च निकाला. बड़ी बात तो ये रही कि दिल्ली पुलिस ने मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बीच रास्ते में ही रोक लिया. जिसके चलते पुलिस और विपक्षी दलों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई.
इसके बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी सांसद उसी जगह पर धरने पर बैठ गए. पुलिस के इस रवैये से आगबबूला हुए सांसदों ने वो कर दिखाया जिसे देख आज हर कोई हैरान रह गया. जी हां, मार्च रोकने के वक्त समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बैरिकेड फांद गए, जबकि वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ताली बजाकर चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर वोट चोरी नहीं चलेगी नारेबाजी करते नजर आई.
“वोट चोरी” और SIR मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसे लेकर विपक्ष आज केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने मतदाता सूचियों में फर्जी फॉर्म और विसंगतियों को लेकर चिंता जताई और सत्यापन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डेटा की मांग कर रहा है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने हाल ही में हुए यूपी के उपचुनावों में बूथ कब्जा होने का आरोप लगाया. राजद के मनोज झा ने SIR को "धोखा" बताते हुए चुनाव आयोग पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद डेटा छिपाने का एक बड़ा आरोप लगाया है.
चुनाव आयोग के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष सहित अन्य भारतीय ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में ले लिया है जिसको लेकर ये प्रदर्शन और भी हंगामेदार होता नजर आ रहा है.