FIFA WC 2026: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ कार्यक्रम 5 दिसंबर को वॉशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में आयोजित किया जाएगा. यह वर्ल्ड कप कोई मामलू नहीं, बल्कि अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का खास हिस्सा होगा. बता दें कि 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की तरफ से आयोजित किया जाएगा. जो बेहद ही दिलचस्प होगा.
आपको बता दें, अमेरिकी राजधानी के कैनेडी सेंटर में 48 टीमों वाली फुटबॉल चैम्पियनशिप का 2026 फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ कार्यक्रम रखा गया है. जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने 250वें फ्रीडम एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का 'शोपीस' बताया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, डोनाल्ड ट्रंप मजाक के मूड़ में नजर आ रहे हैं. इस मजाक भरे उनके वीडियो को देख कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. इस हंसी की वजह ये है कि फीका कप का ट्रॉफी सोने का बना होने के नाते उनका दिल इस पर आ बैठा हैं.
दरअसल, फीफा प्रमुख जियानी इंफेंटिनो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच उन्होंने ट्रंप को फीफा विश्व कप की ट्रॉफी दिखाई, जिसे देख ट्रंप की हालत कुछ ऐसी रही कि, चमकती-दमकती हुई ट्रॉफी पर को देखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति इसके इस कदर दिवाने हुए कि उस पर से इनकी नजरे हटने का नाम नहीं ले रही थी, जिसे देख जियानी इंफेंटिनो ने कहा, 'केवल फीफा अध्यक्ष, देशों के राष्ट्रध्यक्ष और विजेता ही इसे यानी (ट्रॉफी को) छू सकते हैं, क्योंकि यह केवल विजेताओं के लिए है. चूंकि आप भी एक विजेता हैं, ऐसे में आप भी इसे छू सकते हैं.'
फिर क्या ट्रंप ने भी मजाक-मजाक में कहा कि क्या मैं इस स्वर्ण ट्रॉफी को अपने पास रख सकता हूं? ये सुनकर इंफेंटिनो हंस पड़े. वहीं इस मुलाकात के बीच जियानी इंफेंटिनो ने ट्रंप को फीफा विश्व कप के फाइनल का टिकट भी दिया. बता दें, इसका खिताबी मुकाबला 19 जुलाई 2026 को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, आधी रात को मची चीख-पुकार