
Brijesh Pathak News: यूपी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. इस चर्चा की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनका बदलता मिजाज हैं. जी हां, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वाल्मीकि चौक पर झाड़ू लगाकर श्रमदान दिया. उनकी इस तस्वीर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अंदाज ऐसा है कि वो कभी धोती कुर्ता में नजर आते हैं तो कभी एक साधारण गाड़ी से चलते हुए. उपमुख्यमंत्री के रूप में बृजेश पाठक का यह बदलाव काफी आश्चर्यजनक है. जिसे लेकर जनता उनकी तारीफ करते जरा भी थक नहीं रही हैं.

दरअसल, आज 17 सितंबर को मनाए जा रहे पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी. इसी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए बृजेश पाठक ने वाल्मीकि चौक पर झाड़ू लगाने के साथ-साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. माल्यार्पण से पहले उन्होंने वाल्मीकि जी की मूर्ति को कपड़े से साफ किया. इस दौरान बीजेपी महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने ये नजारा देख उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.

पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार है. उनके कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में आज के नए भारत की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा, प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतरने का कार्य कर रहे हैं. देश की आजादी के दीवानों ने जो सपना देखा था, पीएम मोदी उसे साकार करने में जुटे हुए हैं.

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लग्जरी गाड़ी को छोड़कर साधारण बोलेरो गाड़ी से चलने का एक बड़ा फैसला लिया. जिसके बाद वो साधारण आदमी की तरह आज भी न्यू बोलेरो गाड़ी से चल रहे हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री कई मौकों पर कभी कुर्ता और धोती पहने नजर आ चुके हैं.





