
वाराणसी - आखिर वह दिन आ गया जब बहुचर्चित बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों के लिए शुरू हुआ. पहले दिन मंगलवार को यात्रा के लिए 126 लोगों ने टिकट आरक्षित कराया . चेयरकार श्रेणी में 103 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 23 सीटें आरक्षित हुई. रविवार की रात से गाड़ी संख्या- 26506 वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई थी.
रेलवे ने खजुराहो तक के लिए चेयरकार का किराया 1400 व एक्जीक्यूटिव क्लास का 2470 रुपये रखा है. काशी को खजुराहो से जोड़ने वाली सीधी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का आधिकारिक शेड्यूल जारी होने के बाद टिकट की खिड़की पर बुकिंग शुरू हो गई. इस ट्रेन की चेयरकार श्रेणी में मौजूद 478 बर्थ में 103 बुक हुए. वहीं, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के 52 बर्थ में 23 सीटें बुक हुई.

यात्रियों में उत्साह, डीआरएम ने किया उत्साहवर्धन
नई ट्रेन में यात्रा को यादगार बनाने के उद्देश्य से लोगों का उत्साह टिकट की खिड़कियों पर देखने को मिला. बता दें कि बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन बनारस से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान किया. कैंट स्टेशन बिना ठहराव के यह ट्रेन से रवाना हुई. मार्ग में विंध्याचल स्टेशन, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा स्टेशन व महोबा स्टेशन पर ठहराव हुआ.
बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए डीआरएम आशीष जैन ने रेल अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि बनारस रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन से कीर्तिमान स्थापित हुआ है, जिसकी सराहना और शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री ने भी की है.
जाने किराया
स्टेशन का नाम चेयरकार एक्जीक्यूटिव क्लास
विंध्याचल 445 840
प्रयागराज छिवकी 680 1235
चित्रकूट धाम 885 1640
बांदा 1005 1875
महोबा 1085 2035
खजुराहो 1400 2470




